:- रवि शंकर अमित!
:- दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल से उत्साहित भाजपा नेताओं के बोल बदल चुके हैँ, मानो उन्होंने दिल्ली में सरकार बना ली हो, हालांकि परिणाम 8 फ़रवरी को आयेगा पर तमाम एग्जिट पोल के अधिकांश परिणाम भाजपा के पक्ष में जाता देख नेताओं के बयान आने जारी हैँ, आज बेगूसराय जाने के दौरान मोकामा के हाथीदह में भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद, मुखिया संघ अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता शशि शंकर शर्मा और नीलेश कुमार पवन ने बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी का स्वागत किया,मंत्री हरि सहनी ने केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है, उन्होंने एग्जिट पोल के परिणाम से सहमति जताते हुये दिल्ली में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनाने का दावा किया साथ ही कहा कि “केजरीवाल भारतीय राजनीति के सबसे झूठे व्यक्ति हैँ, एग्जिट पोल में परिलक्षित हो रहे परिणाम दिल्ली के दुर्गति करने और हमेशा झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने कि सजा मिली है!
बाइट :- हरि सहनी, मंत्री