रिपोर्ट- अमित कुमार!
मंत्री विजय चौधरी का प्रेस कॉन्फ्रेंस
Cm ने बेरोजगारो को नौकरी देने का ऐलान किया था
आज CM ने 6341 कनीय अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिया
श्रम संसाधन विभाग की ओर से 600 अनुदेशको को नियुक्ति पत्र दिया गया
ये नियुक्ति सरकार की कोशिशो के कारण हुईं
कई गतिरोध दूर कर नियुक्ति हुई. सात सालो से नियुक्ति रुकी हुई थी मामला न्यायालय में गया
Cm से परामर्श कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई
हमारे परामर्श को हाई कोर्ट ने माना और उसके आधार पर नियुक्ति हुई
चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी. पहले 10 लाख लक्ष्य था.
कुछ लोग नौकरी देने का दावा करते थे. आज उनके सरकार में नहीं रहने के बाद भी नौकरी दी जा रही
नीतीश कुमार ने आज नौकरी दी आगे भी देंगे
,,,,,,,,,,,,,
विजय चौधरी ने राहुल गाँधी पर बोला हमला
राहुल गाँधी जहाँ जाएंगे अपनी ही पार्टी का नुकसान करेंगें
राहुल गाँधी जातीय गणना को समझ नहीं पाए हैं वो लगता है पूरे अभी जगे नहीं हैं
देश में जातीय गणना को लेकर नीतीश कुमार ने मिशाल कायम की है
,,,,,,,,,,,,,,,,,
तेजस्वी यादव के बयान पर विजय चौधरी का हमला
बिहार में अल्पसंख्यक पर जुल्म को लेकर तेजस्वी यादव ने दिया था बयान
देश के अल्पसंख्यको को पूरे देश में अगर किसी एक नेता पर भरोसा है वो नीतीश कुमार हैं
नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए सिर्फ नारे नहीं लगाए बल्कि काम भी किया है