रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
शनिवार को आयोजित बैठक के बाद नए प्राचार्य ने पदभार ग्रहण किया
मधुबनी जिले के बासोपट्टी राम जानकी रवि राम सेवक दास महाविद्यालय बासोपट्टी में शनिवार को नए प्राचार्य के रूप में डॉ फूल कुमारी ने योगदान किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में हर समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता होगी। छात्र एवं छात्राओं के हित के लिए प्रतिदिन वर्ग संचालन सुचारू रूप से चलाया जायेगा। प्रबंध समिति के सभी सदस्यों एवं कॉलेज के सभी कर्मियों के सहयोग से महाविद्यालय का कार्य सुचारू तरीके से और भी बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा। नए प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय से बच्चे बेहतर अंक लाकर सीमावर्ती क्षेत्र का नाम रौशन करते है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगा। नए प्राचार्य ने योगदान के पहले दिन सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए अपील किया कि सभी लोग ससमय महाविद्यालय पहुंचे। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। महाविद्यालय के हित के लिए विकास कार्य करना भी प्रमुख प्रमुखता मे रहेगी।शनिवार को नए प्राचार्य के योगदान को लेकर एक बैठक भी आयोजित किया गया। जिस दौरान नए प्राचार्य के रूप में डॉ फूल कुमारी को मिथिला परंपरा के तहत सभी कर्मियों एवं अतिथियों ने सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर बाबू साहेब यादव,महंत सियाराम दास,अगम लाल यादव, प्रोफेसर संजीव कुमार, कांतेश कुमार,राजीव रंजन, सर्मिला कुमारी,शशि रंजन,अशोक यादव,कवि शंकर कुमार,नरेश पासवान,राम उदगार मंडल सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षेकतर कर्मी मौजूद थें।