शहद निकालने वाले को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीट पीट कर किया अधमरा, पुलिस ने बचाई जान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

ग्रामीणों ने मध निकालने वाले को चोर समझ जमकर की पिटाई। जख्मी को चौकीदार ने बचाकर सदर अस्पताल में कराया भर्ती।

एक खबर सहरसा जिले से है जहां पतरघट प्रखंड के पस्तपार थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में कथित चोर की ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दिया। ग्रामीणों की पिटाई से कथित चोर जख़्मी हो गया।जिसको पुलिस ने जख़्मी हालात मे अस्पताल पहुँचाया है। सहरसा सदर अस्पताल मे वो इलाजरत है। कथित चोर की पहचान सुपौल जिले के बसबिट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय लम्बू करोड़ी के रूप मे हुई है। जख़्मी कथित चोर ने बताया कि वो पतरघट प्रखंड इलाके में मधुमख्खी के छते से मधु निकालने का कार्य किया करता है और उसी कार्य से वो इलाके मे घूम रहा था। लेकिन इसी बीच गांववालों ने मुझे चोर समझकर पकड़ लिया और बेहरमी से पीटना शुरु कर दिया। जिससे वह खून से लथपथ हो गया। इस दौरान गांव के ग्रामीण बिहार पुलिस राज किशोर सादा ने उसकी जान बचायी। पस्तपार थाना अध्यक्ष को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाना की गस्ती गाड़ी मे बिठाकर पतरघट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन जख्मी की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल सहरसा में पुलिस अभिरक्षा में जख़्मी इलाजरत है और जख्मी के बारे मे जाँच पड़ताल किया जा रहा है।

BYTE :- जख्मी लम्बू करोड़ी।
BYTE :- चौकीदार राज किशोर सादा।

Leave a Comment

और पढ़ें