मधेपुरा में 21 सूत्री मांग को लेकर होमगार्ड जवानों ने निकाला आक्रोश मार्च!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट-राजीव–रंजन ।

मधेपुरा में 21 सूत्री मांग को लेकर होमगार्ड जवानों ने निकाला आक्रोश मार्च, और कलाभवन परिसर मे किया धरना प्रदर्शन।

मधेपुरा में 21 सूत्री मांग को लेकर होमगार्ड जवानों ने राज्यव्यापी आह्वान पर निकाला आक्रोश मार्च, और कलाभवन परिसर मे किया धरना प्रदर्शन। दरअसल बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जिला इकाई के बैनर तले आज मधेपुरा में होमगार्ड जवानों के द्वारा अपनी 21 सूत्री मांगों के समर्थन मे पुरे शहर में आक्रोश मार्च निकालकर जिला मुख्यालय स्थित कला भवन परिसर में धरना प्रदर्शन किया वहीं धरना प्रदर्शन में शामिल होमगार्ड के जवानों ने थाली पीटते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ हीं संघ के जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने बताया कि हमारे 21 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन पत्र दिया गया था जिस पर वार्ता भी हुई जिसमें सरकार ने 31 दिसंबर तक का समय लिया था लेकिन अब जनवरी का अंत होने चला है लेकिन इस दिशा मे कोई पहल नहीं हो रहा है इसीलिए संघ के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। फिलहाल आज से यह तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो हम लोग अपना हथियार और वर्दी सरकार को सौंप कर अनिश्चितकालीन के लिए आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे । बाइट : सतो मंडल, जिलाध्यक्ष होमगार्ड संघ मधेपुरा। बाइट : रमेश यादव, उपाध्यक्ष, मधेपुरा।

Leave a Comment

और पढ़ें