रिपोर्ट- सुमित कुमार!
नई दुल्हनिया के साथ जा रहे यूपी परिवार के साथ हाथियार के साथ लैस अपराधियों ने लूट पाट एवं गोली बारी की घटना का एसपी ने किया खुलासा दो अपराधी गिरफ्तार ।
मुंगेर में हुए दो सड़क लूट कांड का मुंगेर पुलिस ने किया उद्भेदन । संगठित गिरोह बनाकर यात्रियों से लूटपाट करने की घटना को दिया अंजाम । गिरोह के दो लुटेरे गिरफ्तार। लूट की मोबाइल भी बरामद ।
शादी कर बांका से यूपी लौट रहे यूपी के दूल्हे से लूटपाट करने और दूल्हे के जीजा को गोली मारने के अलावा बरियारपुर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके कलारामपुर में यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने दो लूटपाट की दो घटना में अपनी संलिपिता स्वीकार की है । पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के तीन मोबाइल को भी बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि 5 अपराधियों ने मिलकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे । एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर यह अपराधी रात्रि में सुनसान सड़कों पे योजना बद्ध तरीके यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। लूटपाट घटना की दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी के आधार पर छानबीन के दौरान पुलिस ने गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरोह के अपराधियों के द्वारा सड़क पे जा रहे वाहनों पे पत्थर मार गाड़ी रुकवा लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है । जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रहा है ।
बाइट – सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर