भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से भेजा (मधुबनी बायपास रोड) का निर्माण कार्य शुरू!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से भेजा (मधुबनी बायपास रोड) का निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ। मधुबनी और दरभंगा जिले को सुपौल एवं सहरसा (महिषी धाम) जिले से जोड़ेगा 1224 करोड़ का यह एन०एच०

मधुबनी, दरभंगा, सुपौल एवं सहरसा के लोगों के लिए नव वर्ष में नए एन०एच० का तोहफा।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कार्यस्थल का लिया जायजा। पूरे गुणवत्ता एवं तीव्र गति के साथ कार्य करने का दिया निर्देश। प्रत्येक शुक्रवार को कार्य के प्रगति की डीएम द्वारा की जाएगी समीक्षा। सामरिक महत्व के साथ-साथ अन्तराष्ट्रीय व्यापार और पर्यटन को नए आयाम देगा यह मार्ग

ऐंकर– मधुबनी जिले में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जिला अंतर्गत उमगांव से भेजा (मधुबनी बायपास रोड) का निर्माण कार्य का बुधवार को शुभारंभ किया गया। 1224 करोड़ के भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से भेजा (मधुबनी बायपास रोड) का जिलाधिकारी ने दीप जलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह एन०एच० मधुबनी और दरभंगा जिले को सुपौल एवं सहरसा (महिषी धाम) जिले से जोड़ेगा। जिससे यह महत्वपूर्ण मार्ग सामरिक महत्व के साथ-साथ अन्तराष्ट्रीय व्यापार और पर्यटन को नए आयाम प्रदान करेगा। प्रत्येक शुक्रवार को इसके निर्माण कार्य के प्रगति की डीएम द्वारा समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कार्यस्थल का लिया जायजा और पूरे गुणवत्ता एवं तीव्र गति के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं परियोजना निदेशक, सुपौल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर 1224 करोड़ के मधुबनी बायपास रोड परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी की। इसके पूर्व जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कार्यस्थल का जायजा लिया और एनएचआई के उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। उन्होंने तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जिसमें कार्य में आने वाली समस्याओं का त्वरित हल भी किया जाएगा। परियोजना निदेशक सुपौल, मुकेश कुमार के द्वारा पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई। गौरतलब हो कि 1224 करोड़ के उमगाँव-सहरसा पैकेज-1 (संयुक्त) का निर्माण कार्य प्रारम्भ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना कार्यान्वयन ईकाई-सुपौल के
Concessionaire/Contractor, मेसर्स माई राम प्यारी देवी हाईवेज प्रा० लि० द्वारा दिनांक-
02.01.2025 से उमगाँव-सहरसा पैकेज-1 (संयुक्त) का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया।

उमगाँव – सहरसा पैकेज-1 (संयुक्त) परियोजना के खण्ड-1 (उमगाँव से कलुआही, एन०एच० 227L), खण्ड-2 (साहरघाट-रहिका, एन०एच० 227J), नेपाल बार्डर से मधुबनी शहर को उच्चैठ धाम से जोड़गी, खण्ड-3 (मधुबनी बाईपास, एन०एच० 527A) रहिका से रामपट्टी बाईपास निर्माण करेगी। यह मधुबनी शहर के लिए बाईपास के रुप में भी काम करेगी एवं खण्ड-4 (विदेश्वरस्थान – भेजा, NH 527A) एन०एच०-27 (विदेश्वरस्थान धाम) से भेजा में बन रहे नये कोशी महासेतु को जोड़ेगी। नए कोशी महासेतु (भेजा से बकौर, NH 527A), मधुबनी/दरभंगा जिले को जिला
सुपौल एवं सहरसा (महिषी धाम) से जोड़ेगा। जिससे यह महत्वपूर्ण मार्ग सामरिक महत्व के साथ-साथ अन्तराष्ट्रीय व्यापार और पर्यटन को नए आयाम प्रदान करेगा। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक, सुपौल, मुकेश कुमार, उप-प्रबंधक,उप प्रबंधक सौरभ कुमार, कार्य स्थल अभियंता, अभिलेख राज एवं मुरारी कुमार झा सहित अन्य कर्मचारीगण एवं संवेदक की ओर से परियोजना प्रबंधक, बद्री नारायण सिन्हा एवं परियोजना प्रभारी, प्रवीण कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment