नीतीश की ‘आतंक यात्रा’ पर माले का प्रहार, 9 मार्च को गांधी मैदान में दिखाएंगे  ताकत- दीपांकार!

SHARE:

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

गया। शहर के धर्मसभा भवन में आयोजित सीपीआईएमएल के ‘बदलो बिहार समागम’ कार्यक्रम में पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे ‘आतंक यात्रा’ और ‘अहंकार यात्रा’ करार दिया।

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि करीब 20 वर्षों से सत्ता में काबिज नीतीश सरकार अब जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुकी है। प्रदेश में हर वर्ग प्रशासनिक अत्याचार से त्रस्त है। उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और माले नेताओं की गिरफ्तारी को सरकार की तानाशाही का उदाहरण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है व जनता को राहत देने वाला कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।

दीपंकर ने ऐलान किया कि 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में ‘बदलो बिहार समागम’ का आयोजन होगा। इसमें आंदोलनकारी ताकतें एकजुट होकर सरकार और सिस्टम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगी।

दिल्ली चुनाव पर उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी दो सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है। बाकी सीटों पर वह भाजपा विरोधी पार्टियों का समर्थन करेगी। महागठबंधन के स्ट्रक्चर पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव को देखते हुए कोई औपचारिक गठबंधन नहीं हुआ था। हालांकि, भाजपा के खिलाफ महागठबंधन अब भी कायम है।

जब उनसे पूछा गया कि ‘बदलो बिहार समागम’ का लक्ष्य सरकार बदलना है या सिस्टम, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई दोनों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिहार को भ्रष्टाचार, तानाशाही और प्रशासनिक आतंक से मुक्त करना ही इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता, समर्थक और पदाधिकारी मौजूद रहे।

बाइट — दीपांकर भट्टाचार्य महासचिव भाकपा माले

रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया

Join us on:

Leave a Comment