रिपोर्ट- संतोष तिवारी
एक पेड़ मां के नाम आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद पहुंचे मुजफ्फरपुर के तुर्की R.D.J.M Medical College & Hospital में जहाँ पर उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने भाषण में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व BJP नेता नित्यानंद राय ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पर्यावरण वन एंव जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किया था .. इस अभियान के अंतर्गत पूरे भारत मे 5 से 6 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए जा चुके है … इस अभियान की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में कर चुके है … एक पेड़ मां के नाम अभियान की चर्चा एंव प्रशंसा अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है.. संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासिक एंव प्रशसनीय कदम के लिये बधाई दिया था.. जिस अभियान को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व BJP नेता नित्यानंद राय ने एक पौधा लगाकर लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया … इस R.D.J.M Medical College & Hospital के निदेशक पूर्व मंत्री व BJP नेता सुरेश शर्मा और प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने भी पौधा लगाकर दो दिनों के अंदर R.D.J.M Medical College & Hospital के सभी छात्र छात्राओं और सभी वर्ग के कर्मियों ने एक पेड़ लगाने संकल्प लिया .. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व BJP नेता नित्यानंद राय ने अपने भाषण में कहा कि भारत जब अपने आजादी का सौवीं वर्षगांठ 2027 में मनाएगा तो उस वक़्त भारत विश्व के सबसे आगे विकसित देशों की श्रेणी में होगा … जिसमे पर्यावरण भी सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखेगा इस संकल्प के साथ जिसको भी जहाँ मौका मिले एक पेड़ मां के नाम लगाकर इस अभियान को लगातार बढ़ाते रहना है और उस पौधे का देखभाल भी करना है ताकि आने वाला भविष्य ऑक्सीजन को लेकर बेहतर हो
बाइट : – नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
बाइट:- सुरेश शर्मा पूर्व मंत्री व BJP नेता सह निदेशक R.D.J.M Medical College & Hospital
बाइट:- राजीव कुमार शर्मा प्रबंध निदेशक R.D.J.M Medical College & Hospital