Search
Close this search box.

लालू जी द्वारा ऐसी आपत्तिजनक बातें बोलना अशोभनीय, बिहार की महिलाएं नहीं करेंगी माफ- अशोक चौधरी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के द्वारा महिला के प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जहानाबाद पहुंचे बिहार के कबीना मंत्री अशोक चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिला को लेकर की गई टिप्पणी पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि लालू जी के घर में सात बेटियॉं हैं बावजूद इसके लालू प्रसाद ने महिला के प्रति जो आपत्तिजनक बातें बोली है। उसकी मैं तीव्र निंदा करता हूं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के भाषा का उपयोग आधी आबादी के लिए लालू प्रसाद ने की है इसका महिला भी तीव्र प्रतिकार करेगी। अशोक चौधरी ने आगे कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में आधी आबादी के लिए जितना कार्य किया है उतना कार्य आज तक किसी ने नहीं किया है और वैसे व्यक्ति के लिए महिला को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक बात करना अशोभनीय है मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को 50% आरक्षण देने का काम किया है इसके अलावा विभिन्न विभागों में 50% महिलाओं को बहाल करने का भी काम किया है । उन्होंने कहा कि इन लोगों का कोई स्तर नहीं है कब क्या बोलेंगे ये वही लोग हैं जो कभी चरवाहा विद्यालय खुलवाया करते थे और लाठी में तेल पिलावन रैली करते थे। ऐसे लोगों से अच्छी बातें आप नहीं सुन सकते ।मंत्री अशोक चौधरी जहानाबाद समाहरणालय में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। इस मौके पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय सहित भारी संख्या में विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

वाईट अशोक चौधरी मंत्री बिहार सरकार

Leave a Comment

और पढ़ें