Search
Close this search box.

सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने मधवापुर में 15 दिवसीय निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम किया शुरू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

— गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48 वीं वाहिनी के नेतृत्व में मधुबनी जिले में अवस्थित 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की समवाय मुख्यालय मधवापुर में कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्ती जरूरतमंद, बेरोजगार महिलाओं एवं युवतियों के लिए 15 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

इस कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम दिन 15 सीमावर्ती महिलाओं ने प्रतिभागी बनी। सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम 10/12/2024 से 24/12/2024 तक चलेगा। जिसमें दैनिक आधार पर महिलाओं को सिलाई कार्य हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीमावर्ती बेरोजगार महिलाओं/युवतियों को कौशल विकास कर स्वयं रोजगार हेतु सक्षम बनाया जाएगा, जिससे सीमा क्षेत्र का समावेशी विकास सम्भव हो सके।

ध्येय वाक्य ‘सेवा,सुरक्षा और बंधुत्व’ को केन्द्र मे रखकर सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती इलाकों में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम निरंतर चलाती रहती है और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम चलाती रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें