Search
Close this search box.

ऑटो में तहखाना बनाकर देवघर से लखीसराय लाई जा रही शराब जब्त, दो गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार!

जमुई 270 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ आटो जब्त दो तस्कर गिरफ्तार
आटो में तहखाना बनाकर देवघर से लखीसराय ले जाई जा रही थी शराब की खेप
स्कैनर मशीन से वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को मिली कामयाबी

जमुई जिले के सोन चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी चेकपोस्ट पर बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे स्केनर मशीन से जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 270 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक माल वाहक आटो को जब्त किया है। साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत बढ़ैत गांव निवासी प्रमोद पासी और देवघर के नंदन पहाड़ निवासी सत्यनारायण कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में एएसआई रौशन कुमार द्वारा स्केनर मशीन से जांच के दौरान एक माल वाहक आटो वाहन को जब्त किया गया। आटो वाहन में तहखाना बना हुआ था जिसमें से कुल 270 बोतल यानि 101 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया और दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। शराब की खेप देवघर से लखीसराय ले जाई जा रही थी। कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों तस्कर को जेल भेजा जाएगा

वाइट –उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें