Search
Close this search box.

सांसद राजेश वर्मा ने सदन में उठाये खगड़िया के लिए रेल से जुड़े मुद्दे!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया


खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री राजेश वर्मा जी ने देश की संसद में शीतकालीन सत्र के प्रश्नकाल में अपनी संसदीय क्षेत्र खगड़िया के रेल परियोजना के विस्तारीकरण और फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से संबंधित माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के समक्ष प्रश्न रखा जिसमे श्री राजेश वर्मा जी ने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के खगड़िया-अलौली रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत का अनुरोध किया उन्होंने सदन को बताया कि
वर्तमान में खगड़िया-अलौली रूट पर केवल मालगाड़ियों का परिचालन होता है। यहाँ से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से स्थानीय जनता को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी और इससे क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा।लाखों लोगों का खगड़िया मुख्यालय से आवागमन सुगम होगा ।वही श्री राजेश वर्मा जी ने महेशखूंट स्टेशन के पश्चिमी ढाला महेशखूंट -गोगरी पथ पर आरओबी का निर्माण की माँग रखा,श्री राजेश वर्मा ने माननीय रेल मंत्री के समक्ष आरओबी निर्माण कब तक हो जाएगा इसका प्रश्न रखा।श्री राजेश वर्मा जी ने ने बताया कि इस आरओबी के निर्माण की माँग लंबे समय से की जा रही है।रेलवे फाटक बंद रहने से घण्टो इंतज़ार करना पड़ता है।इस आरओबी के निर्माण होने जाने से बेलदौर,गोगरी,चौथम,परबत्ता तथा गोगरी के आमजन को एक प्रखंड कार्यालय तथा अनुमंडल से मुख्यालय जाना कम समय मे आसान हो जाएगा।वही सांसद श्री राजेश वर्मा जी ने महत्वपूर्ण परियोजना खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना का भी मुद्दा उठाया उन्होंने माननीय मंत्री जी से अतिरिक्त बजट देकर इस रेल खंड पर पटरी बिछाने का कार्य अतिशीघ्र कराए जाने का अनुरोध किया वही श्री राजेश वर्मा जी ने इस परियोजना पर जोर देते हुए सदन में बताया की यह परियोजना लंबे समय से प्रस्तावित है आग्रह है कि इस परियोजना पर अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है ।वही माननीय सांसद श्री राजेश वर्मा ने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि हम जिस लोकसभा क्षेत्र से चुनकर आये है वह पिछड़ा क्षेत्र की श्रेणी में आता है आपसे अनुरोध है कि हमारे लोकसभा क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान देने का अनुरोध है जिससे हमारा लोकसभा खगड़िया विकास के पथ पर अग्रसर हो तथा विकसित क्षेत्र की श्रेणी में हमारा लोकसभा खगड़िया का नाम हो।

Leave a Comment

और पढ़ें