आईसीटी इंस्ट्रक्टर ने दिया धरना : कहा- सरकार यदि हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो करेंगे उग्र आंदोलन!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर।

जिला के समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर सरकारी विद्यालय में कार्यरत आईसीटी इंस्ट्रक्टर ने अपने कई मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना में पूरे मुजफ्फरपुर के आईसीटी इंस्ट्रक्टर शामिल हुए। धरने का नेतृत्व I C T यूनियन मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष हिमांशु कुमार व इंस्ट्रक्टर ने किया।
मांग :-
1-आईसीटी प्रोजेक्ट में कार्यरत सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर को समायोजित करते हुए 60 वर्ष तक के पक्की नौकरी सुनिश्चित करें ! 2. पूर्व में जितने भी इंस्ट्रक्टर को सरकार द्वारा हटा दिया गया है उनकी सेवा फिर से बहाल की जाए!

  1. बकाया मानदेय राशि का
    भुगतान जल्द से जल्द किया जाए !
    नहीं तो हम सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर उग्र होकर आंदोलन करेंगे।
  2. पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के पत्रांक- 11/वि0 11-188/2023(281442)441 दिनांक-10/02/2024 एवं तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह के पत्रांक- 11/वि0 1-134/20072939 दिनांक -06/12/2024 को रद्द किया जाए!

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें