रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
परिजन द्वारा पाटीदार पर धक्का देकर पोखरा में गिरने का लगाया जा रहा है आरोप
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
हसन बाजार थाना क्षेत्र के नोनार गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के नोनार गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप पोखरा में डूबने से रिटायर्ड सरकारी अमीन की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। वही परिजन द्वारा पट्टीदार पर ही धक्का देकर पोखरा में ढकेलने आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक हसन बाजार थाना क्षेत्र के नोनार गांव निवासी स्व.नथुनी शर्मा के 72 वर्षीय पुत्र सह रिटायर्ड अमीन अच्छे लाल शर्मा है। वह पेशे से सरकारी अमीन थे व पीरो एवं तरारी में कार्यरत एवं वर्ष 2012 में अमीन के पद से रिटायर्ड हुए थे। इधर में तक के छोटे बेटे शशि भूषण शर्मा ने बताया उनके भाई से ही बारह वर्ष से घर के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है और करीब दो महीनो से इस विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया है। जिसको लेकर उन लोगों से बराबर कहासुनी होती रहती थी। इसी बीच में तीनों भाई अपनी मां का आंख बनवाने को लेकर उन्हें चित्रकूट ले गए थे। इसी बीच मंगलवार की सुबह उनके भाई व तीनो भतीजे उन्हें पहले बहला- फुसलाहकर पोखरा की तरफ ले गए। वहां पर ले जाकर उन्होंने कहा कि तुम इन सब बटवारों का टेंशन मत लो। हम लोगों के साथ अयोध्या चलो तुम्हारा पेंशन मिलेगा तो हम लोग वही रहेंगे और खाएंगे-पियेंगे। इसके बाद उन्हें स्थानीय ग्रामीण द्वारा सूचना मिली की उनके पिता पोखरा में गिरकर डूब गए हैं। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकाला इसके पश्चात उनके द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिए गई। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम से डर अस्पताल में करवाया। वहीं दूसरी तरफ मृतक के छोटे बेटे शशि भूषण शर्मा ने उनके भाई संतोष कुमार शर्मा व उनके तीन लड़कों पर घर के बंटवारे के विवाद को लेकर अपने पिता को बहला-फुसलाहकर पहले कर पोखरा की ओर ले जाने और उन्हें धक्का देकर पोखरा में डूबा कर उन्हें मारने का आरोप लगाया है। बाहर पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी रामकली देवी व तीन पुत्र शशि शर्मा,शशि भूषण शर्मा एवं राजेंद्र शर्मा है। घटना के बाद मृतक के घर में आकर मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी रामकली देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।




