दीक्षांत समारोह में 145 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगे महामहिम राज्यपाल!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

आरा/ किसी भी विद्यार्थी के लिए डिग्री मिलना उसके करियर के लिए सबसे अहम दिन होता है. बुधवार को ऐसे 145 विद्यार्थियों को कुलाधिपति सह राज्यपाल

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हाथों डिग्री प्रदान की जाएगी. भोजपुर मुख्यालय में स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शैलेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि दीक्षांत समारोह  में पीजी सत्र 2016 से 2023 के टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. 

पीएचडी डिग्री वाले शोधार्थी जो 31 अक्टूबर 2024 तक पीएचडी किए हैं, उन्हें डिग्री दी जाएगी. 

इस समारोह में एमबीए और एमसीए, एमएड के टॉपर भी सम्मानित होंगे. 

इस समारोह में छात्राओं का दबदबा रहेगा. कुल 145 टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें से 95 छात्राएं हैं. 

विश्वविद्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगा दीक्षांत समारोहः

 बुधवार को दिन के 11 बजे से आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. छठे दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए कुलपति डॉ शैलेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर और छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी के अवसरों के लिए तैयार करने के लिए विदेशी भाषा लैब स्थापित करने जा रही है.

 वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर राज्यपाल सचिवालय से कुलाधिपति का टाइम to टाइम का विवरण आ चुका है,वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि राज्यपाल सह कुलाधिपति बुधवार सुबह 11 बजे आरा पहुंचेंगे,

 मालूम हो कि कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दीक्षांत समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने को ले तैयारी पूरी कर ली गई है, इस बार आयोजन विवि के कतीरा स्थित पुराने परिसर में ही आयोजित है,  

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें