रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
मुजफ्फरपुर
यजुयार मध्य पंचायत के मुखिया सुमन ठाकुर को राष्ट्रपति के द्वारा 11 दिसम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा.. पंचायत में बेहतर काम करने के बाद यह पुरस्कार दिया जा रहा है… पूरे भारत मे तीसरे नंबर पर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड का यजुयार मध्य पंचायत आया है .. पूर्व मंत्री व औराई के BJP विधायक रामसूरत राय ने इस पुरस्कार को लेकर खुशी जाहिर की है .. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगला देश में लगातार हिंदुओ के ऊपर अत्याचार हो रहा है इसके लिए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पहल कर रहे है ताकि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके ..
बाइट :- रामसूरत राय पूर्व मंत्री व BJP औराई विधायक