डीएम अलंकृता पांडेय ने किया सदर अस्पताल में ईसीजी का उद्घाटन!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

जहानाबाद सदर अस्पताल में ईसीजी का उद्घाटन जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने किया। इस मौके पर अस्पताल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ईसीजी के उद्घाटन होने के बाद अब जहानाबाद के लोगों को ईसीजी कराने के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं है। पहले यह सुविधा सदर अस्पताल में नहीं थी जिसके कारण मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मरीजों की लगातार मांग को देखते हुए जिलाधिकारी के पहल पर ईसीजी मशीन की खरीदारी की गई। जिसका विधिवत्त उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताई की सदर अस्पताल के ओपीडी एवं इमरजेंसी में अलग-अलग ईसीजी की व्यवस्था की गई है। दोनों जगह पर काउंटर बनाया गया है उन्होंने बताई की ईसीजी की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध हो जाने के बाद जहानाबाद जिले के मरीज को होने वाली परेशानी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहीं की पहले जहानाबाद में ईसीजी की व्यवस्था नहीं थी इसके कारण जहानाबाद के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब ईसीजी की व्यवस्था सदर अस्पताल में दो जगह पर की गई है ताकि मरीजों को होने वाली परेशानी दूर किया जा सके।

बाइक अलंकर्ता पांडे जिलाधिकारी जहानाबाद

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें