रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव में जितवारपुर रोड में हुआ वारदात, दो बाइक पर सवार पांच बेखौफ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, बाल बाल बच्चे लोजपा के जिला उपाध्यक्ष सह जमीन कारोबारी पप्पू पासवान मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर गांव में भैरव स्थान मंदिर के मुख्यद्वार के सामने उच्च विद्यालय के निकट गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया। आवाज सुन कर लोग इधर उधर भागने लगे। एक उजले रंग की कार तेजी से जितवारपुर की ओर से लहरिया गंज की ओर भाग रही थी। कार को चलने वाले और कोई नहीं लोजपा नेता पप्पू पासवान थें। पप्पू पासवान लोजपा के नेता के साथ ही शहर में जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। पप्पू पासवन अपने घर के पास पहुंचे जहां भीड़ भार वाला इलाका देख अपराधी भाग निकले।
बताया जाता है कि 11 बजे के आसपास लोजपा नेता पप्पू पासवान जितवारपुर गांव स्थित प्राचीन भैरव नाथ महादेव के मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा करने लगे उस दौरान तकरीबन 11 बजकर 45 मिनट का समय हो रहा था इसी समय .दो बाईक पर सवार हो कुल पांच अपराधी पहुंचे और बंदूक निकालकर बंदूक में गोली भरने लगे जिस पर पप्पू पासवान की नजर पड़ी तो पप्पू पासवान अपनी कार का गेट खोलकर कार में घुस कर तेजी में कार का स्टीयरिंग संभलता हुआ अपने घर की ओर भागे अपराधियों ने यह देख पप्पू पासवान पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। अपराधी पप्पू पासवान का मंदिर के गेट के पास से पीछा करते हुए जितवारपुर मुख्य सड़क में पहुंचे वहां भी पप्पू पासवान की कार पर एक फायरिंग झोंक दिया। इस दौरान पप्पू पासवान गाड़ी लेकर लहरिया गंज स्थित अपने घर के पास पहुंच चुके थे। अपराधी घर के आसपास भीड़ भार बाला इलाका देख भाग निकला। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गया। .लोग सकते में आगए।गोली चलने की सूचना पर मधुबनी नगर थाना पुलिस राजनगर थाना पुलिस व सदर डीएसपी राजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया। घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र में पुलिस टीम को अपराधियों की सुराग लगाने में लगाया लेकिन अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर जा चुके थे।
इधर लोजपा नेता ने बताया कि वह मंदिर गया था मंदिर में पहुंचने के बाद दर्शन कर कुछ देर रुका उतने ही देर में दो बाईक सवार पांच अपराधि बंदूक में गोली भरकर उसपर फायरिंग करता उससे पहले अपने ऊपर खतरे को भाप कर गाड़ी का गेट खोल बिना देर किए गाड़ी में बैठकर और वहां से भाग निकला। लेकिन अपराधी उस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया गोली फायरिंग का निशान पप्पू पासवान के कर के पीछे नंबर प्लेट पर साफ दिखता है। पप्पू पासवान की जान आज बाल बाल बच गई पप्पू पासवान लोजपा नेता के अलावे शहर में जमीन कारोबार से भी जुड़ा हुआ है और उस पर थाने में मामले भी दर्ज है पप्पू पासवान पर हुई फायरिंग की घटना के बाद लोग सकते में है कि आखिर किस रंजिश को लेकर के पप्पू पासवान पर फायरिंग की गई कौन लोग थे इसको लेकर चर्चा हो रही है। इधर सदर डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में राजनगर थाना और रहिका थाना, नगर थाना की पुलिस अपराधियों की टोह लगाने में लगी हुई है। वही आसपास के क्षेत्र में अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस की टीम घूम रही है। और संबंधित संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है। अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े लोजपा नेता पर गोली चलाने की घटना ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। अपराधी की पहचान गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि लोजपा नेता पप्पू पासवान पर गोली चलाने वाले कौन अपराधी हैं और क्यों गोली चलाई गई।
बाइट– लोजपा नेता