रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
बिजली संबंधी शिकायतों के निष्पादन के लिए 9 से 14 दिसंबर तक पंचायत स्तर पर कैंप लगेगा। उक्त शिविर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर, बिजली आपूर्ति, बिल में सुधार, नया कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, खराब मीटर, गलत बिल आदि से सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता आरा, शशि कांत ने बताया कि बिजली कंपनी के हेल्प लाइन नंबर 1912 एवं अन्य माध्यमों से बिलिंग और मीटर खराब होने की लगातार शिकायत मिल रही है। इस समस्या के निदान के लिए कैंप लगाकर समस्या का निष्पादन करने का निर्णय लिया गया। बताते चलें की उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र में त्रुटि मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से होती है, जिससे की उपभोक्ता चाहकर भी विपत्र का भुगतान नहीं कर पाते हैं। कैम्प में प्राप्त शिकायत के संबंध में यह प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक नियमानुसार सुधार कर दिया जाय। जो उपभोक्ताओं का सुधार कैम्प स्थल पर संभव नही है उनका विपत्र निरीक्षण के पश्चात अधिकतम सात दिनों के अंदर सुधार करते हुए सुधारा गया विपत्र उपभोक्ता को हस्तगत करा दिया जाएगा। उक्त शिविर मे विद्युत विभाग के कर्मी, बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर, ई वॉलेट अथवा मनी रसीद के साथ उपलब्ध रहेंगे एवं उपभोक्ताओं से भुगतान भी प्राप्त करेंगे। जो व्यक्ति अभी तक कृषि कार्य हेतु या घरेलु कनेक्शन नही लिए हैं वह आवश्यक कागजात के साथ शिविर में उपस्थित हों, उन्हें नया कनेक्शन प्रदान करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
इन पंचायतों में लगेगा कैम्प
दिनांक:-09.12.2024
भकुरा, कारीसाथ, संदेश, बेलाउर, कुल्हड़िया, विशुनपुर एवं राजापुर पंचायत
दिनांक:-10.12.2024
सनदिया, धमार, खंडौल, उदवंतनगर, सकडडी, दौलतपुर, एवं सेमरा
दिनांक:-11.12.2024
हसनपुरा, इजरी, कोरी, कसाप, जलपुरा, चंदा, एवं बबुरा पश्चिमी
दिनांक:-12.12.2024
कराड़ी, खजुरिया, चिल्हौस,एरौड़ा, भदवर, मथुरापुर, एवं बखोरापुर
दिनांक:-13.12.2024
गोठउला, नवादाबेन, अखगावँ, बकरी, खनगावँ, खेसरहिया,एवं नथमलपुर
दिनांक:-14.12.2024
दौलतपुर, बामपाली, पांडुरा, कुसुमहा,जोगटा, बीरमपुर एवं बलुआं




