रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र में कुहासे का कहर दिखा मधवापुर बिहारी के बीच पुलिया के पास बस और टेम्पु के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर में टेम्पो में सवार एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
मृतक की पहचान मोहमद ऐनुल, 58 वर्ष, गांव बिहारी के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई, लोगों ने बिना देर किए सड़क दुर्घटना में घायल सभी लोग को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने दो धायलो की नाजुक स्थिती को देखते हुए मधुबनी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मालूम हो कि जय माता दी बस मधवापुर से पटना के लिए जा रही थी उसी समय मधवापुर से बिहारी के बीच पुलिया के पास बिहारी के तरफ से टेम्पु आ रही थी घने कोहरे की वजह से दोनो वाहनों के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई और टेम्पो में सवार यात्री गभीर रूप से घायल हो गए वही एक यात्री मौत हो गई। इस के बाद आक्रोषित स्थानीय लोगों ने मधवापुर बिहारी मुख्य सड़क को करीब 4 घंटे तक जाम कर वरीय पदाधिकारी की मौके पर आने और सड़क दुर्घटना में घायल और मृत व्यक्ति के परिजन को मुआबजा देने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रखे लोगो को समझाने में लगे हुए है। लेकिन आक्रोषित लोग सड़क जाम खत्म करने को लेकर तैयार नहीं हो रहे है।




