रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
–जमुई तेजस्वी यादव के बिहार में यात्रा करने से कोई फायदा होने वाला नहीं है। नौवीं पास तेजस्वी के पास जनता के लिए कोई विजन नहीं हो सकता है। उक्त बातें शनिवार की दोपहर जमुई परिषदन भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कही। बता दें कि शनिवार को शहर के श्री कृष्णा सिंह मेमोरियल स्टेडियम के मैदान में जिला जदयू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे थे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने जदयू नेता तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान की बिहार के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री में दिया जाएगा। सबसे ज्यादा बिजली महंगा बिहार में ही है। साथ ही नीतीश कुमार की यात्रा पर आधी आबादी पर सवाल करने पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी माता रावड़ी देवी पिता लालू यादव के शासन काल में क्या था बिहार उसे दोहराना नहीं चाहते है।
Byte 01 उमेश कुशवाहा जदयू प्रदेश अध्य्क्ष




