छिनतई की घटना में शामिल आरोपी पर पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री का आरोप, पैर में फ्रैक्चर!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

पुलिस की दबंगई आयी सामने। एक छिनतई के घटना में शामिल अपराधी को जमकर की पिटाई। अपराधी का पैर हुआ फेक्चर। अपराधी सदर अस्पताल में भर्ती।

:- सहरसा से खबर आ रही है जहां पतरघट पुलिस की दबंगई आयी है सामने।छिनतई की घटना में शामिल आरोपी रवि राज को जमकर पिटाई कर दी। आरोपी युवक पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में इलाजरत है।सूचनानुसार आरोपी युवक का पैर फेक्चर हो गया है।मालूम हो की बीते बुधवार को छिनतई घटना में शामिल अपराधी रवि राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कल गुरुवार को प्रेस वार्ता भी किया था।प्रेस वार्ता के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेज दिया था।जहां कोर्ट में आरोपी युवक ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया साथ ही साथ पैर फेक्चर होने की बात भी बताया जहां न्यायालय के द्वारा उक्त आरोपी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं इस मामले में आरोपी युवक ने बताया की पतरघट पुलिस मारपीट कर मेरा पैर तोड़ दिया।मेरा एक दुश्मन था बबलू कुमार जो एक छिनतई की घटना को अंजाम दिया था और मेरा भी नाम बोल दिया था जो उस लूट की घटना में ये भी शामिल था।जबकि हम बोल रहे थे पुलिस को लूट में शामिल नहीं है उसके बावजूद पुलिस कह रही थी जबतक हाँ नहीं बोलेगा तबतक मरते रहेंगे।आरोपी युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा की पैसा बरामदगी दिखाने के लिए रिश्वत में मेरी माँ से 25 हजार रुपया लिया और बरामदगी दिखाया गया।मेरी माँ को भी हिरासत में लिया था और 25 हजार रुपया लिया उसके बाद मेरी माँ को छोड़ा।वही पैसा बरामदगी में दिखाया पुलिस ने।
वहीं सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसी बात नही है आरोपी युवक को पुलिस खदेड़ कर पकड़ी थी और दीवाल कूदने के दौरान उसको चोट लगी होगी।ये आरोप बिल्कुल निराधार है।

BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।
BYTE :- गिरप्तार आरोपी रवि राज।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें