रिपोर्टर-राजीव-रंजन
मधेपुरा के मुरलीगंज मे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो मे जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष के 7 लोग गंभीर रूप से घायल,सभी घायलों का मुरलीगंज पिएचसी मे चल रहा इलाज। एक की स्थिति नाजुक हायर सेंटर रेफर।
ब्रेकिंग न्यूज़ मधेपुरा : मधेपुरा मे भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने दौड़ा दौरा कर 7 लोगों की जमकर पिटाई कर दी जिससे 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों का इलाज मुरलीगंज सामुदायिक स्वशथ्य कैन्द्र मे चल रहा है इलाज। दरअसल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत स्थित प्रताप नगर वार्ड संख्या 2 का है मामला। जहाँ पुरानी भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई है जिसमें एक पक्ष के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनंद-फानन में परिजनों ने मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं इस मौके पर मौजूद डॉक्टर राजेश कुमार के द्वारा एक व्यक्ति की स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया गया है, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुरानी भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुई जिसमें मारपीट की घटना सामने आई है वहीं घटना की सूचना पाते ही मौके वारदात पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना मे अंकेश कुमार,रितेश कुमार,मिथिलेश कुमार,उपेंद्र यादव ,रत्नेश यादव,जोतिष कुमार और सुधांशु कुमार घायल है जिनका इलाज चल रहा है। वहीं पीड़ित परिजन कि माने तो इससे पूर्व भी मारपीट कि घटना घटित हुई थी लेकिन तत्कालीन थानाध्याक्ष ने उलटे आरोपी से 25 हजार रूपया रिश्वत लेकर इन लोगों के ऊपर हीं प्रथमिकी दर्ज कर दी थी। जरा आप खुद सुनिए क्या कुछ बता रहे हैँ पीड़ित परिजन. हालांकि इस मामले को लेकर मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले मे घायलों का इलाज चल रहा है जाँच कर उचित कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी होगा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई होगी। बाइट :अंकेश कुमार, पीड़ित।