आरा बांध पर बसे गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की मांग पर आरा SDO को मांग पत्र सौंपा -क्यामुद्दीन अंसारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट आशुतोष पाण्डे
भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने एक बयान जारी कर बतलाए की आज आरा बांध पर बसे गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की मांग पर भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में गरीबों का एक प्रतिनिधिमंडल आरा अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की तथा उन्हें एक मांग पत्र सौंपा.भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा बांध पर सड़क निर्माण के कार्य का हम स्वागत करते हैं पर उक्त बांध पर धरहरा से लेकर चौकीपुर तक सैकड़ों भूमिहीन गरीब परिवार बसे है जिन्हें उजाड़ने की मौखिक सूचना अंचल कार्यालय से दी गई थी इस लिए आज गरीबों द्वारा SDO साहब से मिलकर अपनी बातें रखीं गई.अनुमंडल पदाधिकारी ने उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही है तथा अंचल पदाधिकारी से इस संबंध में बात करने को बोले है.
भाकपा माले नेता ने गरीबों की सूची तैयार करने के लिए सरकारी कर्मीयों को भेजने की भी अपील अनुमंडल पदाधिकारी से की जिसे उन्होंने ने स्वीकार किया.आज अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात करने वालों में भाकपा माले नेता व आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी, पूर्व वार्ड पार्षद अखिलेश बिन्द,चंदा देवी,और राजन सिंह थे.
अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात के बाद सभी गरीबों से मिलकर बातें की और कहा कि हमें नीतीश भाजपा सरकार के ग़रीबों को उजाड़ने के आदेश के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया.

Leave a Comment

और पढ़ें