रिपोर्ट- मो. मुर्शिद!
अररिया – बड़े अपराध की योजना बना रहे जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी सहित 3 को भरगामा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, दो मैगजीन व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस मामले में रविवार को एसपी अमित रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।प्रेस वार्ता करते हुए एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल वांछित कुख्यात अपराधी आदिरामपुर वार्ड संख्या एक के सूरज झा पिता शैलेंद्र झा अपने अन्य दो साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुआ है। सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भरगामा राकेश कुमार डीआईयू की टीम गठित किया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर वांछित कुख्यात अपराधकर्मी सूरज झा, सूरज कुमार शर्मा पिता हीरालाल शर्मा आदिरामपुर वार्ड संख्या 6 व छोटू कुमार मंडल पिता श्याम सुंदर मंडल मानुलाहपट्टी वार्ड संख्या 6 को दो देसी कट्टा, एक पिस्टल ,पांच जिंदा कारतूस,दो मैगजीन, फाइटिंग पंजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी सूरज झा के खिलाफ भरगामा थाना में लूट, गबन, मद्द निषेध, मारपीट व हत्या के प्रयास जैसे पांच कांड दर्ज हैं। जबकि गिरफ्तार दूसरे अपराधी सूरज कुमार शर्मा पर रानीगंज थाना में एक मामला दर्ज है।एसपी ने बताया छापेमारी दल में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई रूपा कुमारी, डीआईयू शाखा के एसआई विवेक प्रसाद, डीआईयू शाखा के एसआई नागेंद्र कुमार, एएसआई प्रमोद कुमार सिंह, एएसआई विभाष कुमार एवं सशस्त्र बल की जवान शामिल थे।
बाइट – अमित रंजन, एसपी, अररिया।