प्रखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित, चुनाव व बूथ सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के बासोपट्टी बाजार स्थित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति भवन में बासोपट्टी भाजपा के उत्तरी एवं दक्षिणी मंडल की संयुक्त बैठक आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड स्तर के साथ-साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षों ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, भाजपा नेता हरिश्चन्द्र शर्मा, संजय ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र बूथ सशक्तिकरण और संगठन विस्तार पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। विधायक श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की ताकत बूथ से ही आती है, इसलिए हमें हर बूथ को मजबूत करना है।

वहीं, उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर देश की सुरक्षा को और मजबूत किया है।

बैठक में राष्ट्रहित, संगठन निर्माण एवं आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने का संकल्प को दोहराया।

Leave a Comment

और पढ़ें