Search
Close this search box.

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

आज दिनांक 18.11.2024 को जिलाधिकारी, भोजपुर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति और उनके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मुख्य रूप से ये चर्चाएँ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, जीविका, स्वास्थ्य विभाग, योजना विभाग, डीआरसीसी, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आदि से संबंधित थीं।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, स्कूलों में असैनिक कार्य, और आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में आने वाली कठिनाइयों का त्वरित समाधान करने को कहा। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में कैंप लगाकर लक्ष्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे विकास कार्यों के लिए सरकारी जमीन चिन्हित कर उसकी जानकारी जिला को उपलब्ध कराएं। महादलित टोलों में कैंप लगाकर जन्म प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
नीलाम पत्रवाद की समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सप्ताह में दो दिन बैठक कर सुनवाई करें और उसकी प्रगति रिपोर्ट हर माह की 2-3 तारीख तक जिला को उपलब्ध कराएं।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान, UDID कार्ड निर्माण की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और इसे तेज़ी से पूरा करने का निर्देश दिया।
पंचायती राज विभाग से पंचायत सरकार भवन के निर्माण, अनुरक्षक, और बिजली बिल भुगतान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई और कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारी को स्मार्ट मीटर की जानकारी आम जनता तक सुलभ और प्रभावी तरीके से पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, और प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें