सदर अस्पताल की लापरवाही – प्रसव पीड़ा से कराहती महिला ने खुले आसमान के नीचे दिया बच्चे को जन्म!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

सदर अस्पताल सहरसा की लापरवाही आई सामने, प्रसव कक्ष के परिसर में खुले आसमान के नीचे प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला ने एक बच्चे को दिया जन्म।

खबर सहरसा से है जहाँ मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, दरअसल सदर अस्पताल में प्रसव कराने आई एक गर्भवती दर्द से कराहती हुई प्रसव वार्ड के सामने खुले आसमान के नीचे ही अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया, इस बीच ड्यूटी पर मौजूद नर्स प्रसव वार्ड के भीतर मौजूद रही, घटना आज अहले सुबह की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है, तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि प्रसव पीड़िता दर्द से कराह रही है और इस बीच वो प्रसव वार्ड के सामने अस्पताल परिसर में नवजात को जन्म दे रही है जबकि इस दौरान एक भी अस्पताल कर्मी वहां मौजूद नही है. वहीं जब लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से लोगों ने सवाल किया तो नर्स ने अपनी दलील देते हुए कहा कि प्रसव पीड़िता मरीज को वार्ड में ही घूमने के लिए कहा गया था लेकिन वो बाहर चली गई इस दौरान उसकी डिलीवरी हो गई, ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने मरीज के साथ आए गए आशा पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं मरीज के परिजनों का कहना है कि वो प्रसव पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद कर्मी ने जांच करने की बात कहकर मरीज को टहलाने की बात कही इस बीच जब मरीज के परिजन उसे टहला रहे थे तो अस्पताल परिसर में ही उसका प्रसव हो गया.

BYTE :- सिविल सर्जन कात्यानी मिश्रा।

Join us on:

Leave a Comment