गोलियों की आवाज से थर्राया झंझारपुर, जेल में कार्यरत ऑपरेटर की हत्या!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

झंझारपुर जेल में कार्यरत ऑपरेटर अभिरंजन कुमार की गोली मारकर कर दी गई हत्या जांच में जुटी पुलिस

मधुबनी जिले के झंझारपुर बाजार शुक्रवार की सुबह गोलियों की आवाज से थर्रा उठा। सुबह करीब 10 बजे एक बाइक सवार को कुछ अपराधियों ने रोका। बाइक सवार डरकर गाड़ी छोड़कर एक आवास में भाग कर घुस गया। जहां अपराधियों ने पीछा कर तीन गोली मारकर उसे छलनी कर दिया। मृतक झंझारपुर आर एस थाना क्षेत्र का रहने वाला था। मृतक का पहचान झंझारपुर जेल में कार्यरत ऑपरेटर अभिरंजन कुमार के रूप मे बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जाँच में जुट गयी है।

स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे झंझारपुर जेल में कार्यरत ऑपरेटर अभिरंजन कुमार अपने घर झंझारपुर आर एस से ड्यूटी के लिए आ रहे थे। इसी बीच जेल ड्यूटी आने के दौरान बेहट के समीप शांतिनाथ मंदिर के पास अपराधियों ने अभिरंजन कुमार को रोका। अपराधियों को देखकर अभिरंजन कुमार डर गया और अपना बाइक छोड़कर पास के एक घर में जान बचाने को भगा और घर के अंदर घुस गया। जिसे देखकर अपराधियों ने उनका पीछा किया और जाकर तीन गोली मारकर छलनी कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस छानबीन एवं जाँच में जुट गई है। हालांकि घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और घटना के बाद से इलाके में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Join us on:

Leave a Comment