रिपोर्ट- संतोष चौहान
सुपौल :- छठ महापर्व को लेकर नदियों, तालाबों, जलाशयों, घाटों इत्यादि पर किए जा रहे तैयारियों का जायजा लेने अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा किशनपुर अंचल के नदियों, तालाबों, जलाशयों, घाटों इत्यादि का भ्रमण किया गया l भ्रमण के क्रम में अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी भी मौजूद थीं l निरीक्षण के दौरान पानी का स्तर, घाटों की साफ सफाई, रोशनी इत्यादि बिन्दुओं पर वहाँ उपस्थित ग्रामीणों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये l ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अभी पानी का स्तर बहुत कम हो गया है जिसके कारण किसी अप्रिय घटना की संभावना नहीं है परन्तु इसके बाबजूद भी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि जहां पानी का स्तर ज्यादा हो वहां पर विशेष सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता है l निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वहां उपस्थित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि छठ महापर्व को देखते हुए विभिन्न घाटों की साफ सफाई सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में आवश्यक व्यवस्था की जाए साथ ही प्रशासन पूरी तरह से छठ घाटों पर निगरानी रखें ताकि किसी भी स्थिति में छठ वृत्तियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी ना हो। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कोसी महासेतु के आसपास के गांव सनपतहा, आसनपुर कुपहा इत्यादि जगह का भ्रमण किया गया। अंचलाधिकारी एवं वहां उपस्थित लोगों को निर्देश दिया गया कि छठ के कमिटियों एवं स्थानीय लोगों से वार्ता कर सभी आवश्यक सुविधा एवं सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। अंचलाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए एवं यह भी सुनिश्चित किया जाए की छठ की अवधि में वे घाटों पर उपस्थित रहे ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।