:- रवि शंकर अमित!
– बाढ़ अनुमंडल में छठ महापर्व को लेकर पुलिस ने विशेष तैयारी की है, बाढ़ ASP राकेश कुमार ने आज मोकामा, हाथीदह, मरांची और पंचमहला थानाक्षेत्र के एक दर्जन से अधिक घाटों का निरिक्षण करने के बाद सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी छठ घाट पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात रखना है, चूँकि यहाँ दो राष्ट्रीय राजमार्ग हैँ अतः जरूरत के अनुसार ट्रैफिक रूट भी डाइवर्ट किए जाएंगे!
गंगा घाटों पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा नाव से पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी रखी जाएगी, वही कुछ प्रमुख स्थानों पर पर एसडीआरएफ को भी एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैँ!
ताकी जरूरत अनुसार तुरंत मौके पर बुलाया जा सके!
ASP के साथ मोकामा मुखिया संघ अध्यक्ष व हाथीदह के मुखिया शशि शंकर शर्मा, भाजपा नेता व दरियापुर के मुखिया शैलेन्द्र प्रसाद तथा सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश कुमार पवन भी विभिन्न घाटो पर मौजूद रहे!
जबकी हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, मरांची थानाध्यक्ष गौरव संधू और पंचमहला थानाध्यक्ष प्रहलाद झा ने ASP को अपने अपने क्षेत्र के गंगा घाटो की जानकारी प्रस्तुत की!
बाइट :- राकेश कुण ASP.