Search
Close this search box.

पूर्व मंत्री अनिल कुमार ने निजी प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पूर्व मंत्री निवर्तमान टिकरी विधायक, अनिल कुमार ने पंचानपुर में फीता काट कर सिटी रेडीमेड सेल का किया उद्घाटन

गया।टिकारी प्रखंड क्षेत्र के पंचानपुर में स्थित न्यू मार्केट में रविवार की देर शाम टिकारी विधायक व पूर्व मंत्री अनिल कुमार ने सिटी रेडीमेड सेल का फीता काट कर उद्घाटन किया. दुकान के मालिक नफिस अहमद के अलावा कांग्रेसी नेता रजनीश कुमार उर्फ़ झुन्ना, जावेद अनवर,मो वसीम और शाहिद इक़बाल आदि ने फूल माला और बुके भेंट कर पूर्व मंत्री का स्वागत भव्य किया.उद्घाटन के बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह के शानदार दुकान के खुलने से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी,खरीदारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.इस अवसर पर होप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत अली,नदीम अख्तर,पूर्व उप मुखिया तौक़ीर आलम, ज़फर आलम,भोला कुमार, शम्स तबरेज़,पंडित जी डॉ संजीव कुमार , जफर आलम मोहिउद्दीन, अंज़र आलम,मो रफ़ीक़,सरफराज़ हैदर,शमशीर आलम,मो मुस्तफ़ा, ऐनुल हक़ और मो आमिर आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें