मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, पूजा की तैयारियां पूरी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

पटना: बिहार में छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्टीमर से छठ घाटों का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खतरनाक घाटों को चिन्हित कर लाल झंडे लगाए गए हैं, और अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से घाटों पर तैनात किया गया है। बिहार में छठ पूजा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मांग पर रेलवे ने इस बार 7,500 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जबकि पिछले साल 4,000 ट्रेनें चलाई गई थीं।

इसके साथ ही, शिक्षक बहाली में क्रेडिट लेने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार को लूट और भ्रष्टाचार के लिए क्रेडिट लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही राज्य में लोगों को सरकारी नौकरी दी है।

गोवर्धन पूजा के अवसर पर सरकार पर लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी का जवाब देते हुए चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव का असली परिचय ‘चारा घोटाला,’ ‘अलकतरा घोटाला,’ और ‘नौकरी के बदले जमीन लेने’ से है।

Join us on:

Leave a Comment