अरवल – कामरेड शाह चांद के 10 वां स्मृति दिवस व संकल्प सभा आयोजन!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

का. शाह चांद के 10 वें स्मृति दिवस पर आज अरवल के बस स्टैंड में स्मृति दिवस व संकल्प सभा आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि व वक्ता का. राजाराम सिंह, सांसद काराकाट, संदीप सौरभ , विधायक ,पालीगंज , रामबली सिंह यादव , विधायक घोसी, सीपीआई एमएल के मगध प्रभारी का. अमर, राजद के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनञ्जय शर्मा, सीपीआई के दीना बाबू, जय प्रकाश बाबू, जिला पार्षद ऋषी कला, कुसुम कनेश समेत कई नेता व सामाजिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शरीक हुए ।
कामरेड जितेंद्र यादव, डॉ. जगदीश यादव, त्रिभुवन शर्मा, जमीला खातून एवं महेंद्र प्रसाद के पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत हुई । कार्यक्रम का संचालन अरवल जिला पार्षद शाह शाद ने की ।
कॉम. शाह चांद के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धाजंली दी गई ।
भारी संख्या में जिला से लोग शामिल हुए थे और आज पर्व के बावजूद अंत तक मौजूद रहे ।
सभा को संबोधित करते हुए काराकाट सांसद का. राजाराम सिंह ने कहा कि आज भी वही लड़ाई लड़नी बाकी है जहां तक चांद साहब ने लड़ाई लड़ते हुए जेल में शहीद हो गए । उन्होंने कहा कि शाह चांद हमेशा चांद रहेंगे । वे गरीबों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे । वे कभी भी समझौता नहीं किए । वे चाहते तो जेल से रिहा हो सकते थे । लेकिन गरीबों से गद्दारी उन्हें मंजूर कत्तई नहीं था । लिहाजा, वे आज भी हमेशा चमकते रह रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि सोन के उस तरफ कॉ. रामनरेश राम थे तो इस तरफ कॉ. शाह चांद थे जिनका एक रंग लाल था जो गरीबों के न्याय, हक व बराबरी की लड़ाई लड़ रहा है ।
मगध क्षेत्र के प्रभारी का. अमर ने कहा कि चांद साहब अपने उसूलों से कभी भी समझौता नहीं किया । वे गरीबों की लड़ाई अपने को न्योछावर कर लड़ते रहे ।
आज भी गरीबों के सवाल पर बोलने पर सरकार को काफी परेशानी होती है और किसी न किसी बहाने उन्हें फंसाया जाता है, जेल में डाल दिया जाता है । 16 अक्टूबर से बिहार में गरीब- भूमिहीनों के एजेंडे के साथ बिहार के तकरीबन सभी जिलों में बदलो बिहार न्याय यात्रा निकाला गया । मगध क्षेत्र में माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में 270 किलोमीटर दूरी का यात्रा नवादा से गया, अरवल, जहानाबाद, मसौढ़ी होते हुए पटना तक तय की गई । न्याय यात्रा का. शाह चांद के विरासत को आगे बढ़ाते हुए न्याय, बराबरी, व गरीबों के अधिकार के मुख्य सवाल प्रमुखता से छाए रहे । अरवल में बाथे, शंकर बिगहा एवं भदासी कांड में टाडा के तहत निर्दोषों को न्याय दिलाने की मांग प्रमुख रूप से था । पूरे बिहार में भाकपा माले के बदलो बिहार न्याय यात्रा ने भाजपा के दंगा करने के उनके मिशन पर पानी फेर दिया ।
उपरोक्त बातें भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ, महानंद सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि गरीबों की लड़ाई लड़ने में हमेशा कुर्बानी देना पड़ता है और माले हमेशा इसका कीमत चुकता है ।
सभी वक्ताओं ने कहा कि बगल के तरारी विधान सभा के उप चुनाव में जोर लगाकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने में पूरी ताकत झोंक देना है । चांद साहब हमेशा नफरत की राजनीति करनेवाले का विरोध किया ।
घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने बाहु बालियों के लिए कानून में बदलाव लाकर जेल से रिहा करवाया जबकि 22 सालों से जेल में फर्जी टाडा केस में बंद भदासी कांड के लोगों को अभी तक रिहा नहीं किया गया ।
कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चांद साहब के साथ 22 साल के बाद उसी टाडा केस के तहत बंद का. (डॉ) जगदीश यादव, 20 जेल मे रहकर छूटकर आए त्रिभुवन शर्मा ने अध्यक्षता की ।
सभा को पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह , माले राज्य कमिटी सदस्य कमलेश शर्मा, राजद जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, सीपीआई के दीनानाथ सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा, रामेश्वर चौधरी, हारून रसीद, जिला पार्षद कुसुम गणेश , ऋषी कला, समेत कई नेताओं ने संबोधित किया ।

Join us on:

Leave a Comment