डायन के आरोप में बुजुर्ग महिला समेत 3 की जमकर पिटाई, सभी ईलाजरत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

डायन कहकर 65 वर्षिय महिला सहित 3 लोगों के साथ जमकर मारपिट। महिला सहित तीन लोग हुआ जख्मी। सभी जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती।

सहरसा जिले से खबर आ रही है जहां आज शनिवार को सुबह में परोस के रहने वाले लोगों ने डायन कहकर 65 वर्षिय महिला को जमकर पीटा,बचाने गए महिला के बेटे और बेटी को भी लाठी डंडे से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।मारपीट मामले में महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गया।आनन फानन में परिजनों ने सभी जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती।जहां सभी जख्मी इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के समदा गांव वार्ड नं 13 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार सभी जख्मी में एक जख्मी का नाम कुशमा देवी जिसकी उम्र 65 वर्ष है दूसरे जख्मी का नाम मोहन पासवान है जिसकी उम्र 34 वर्ष है तीसरे जख्मी का नाम मन्यु कुमारी जिसकी उम्र 24 वर्ष है और चौथे जख्मी का नाम सोहन कुमार है जिसकी उम्र 30 साल है।ये सभी जख्मी सहरसा जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के समदा गांव वार्ड नं 13 का रहने वाला बताया जा रहा है।

BYTE :- जख्मी महिला के बेटे सोहन कुमार।
BYTE :- जख्मी महिला की बेटी मन्यु कुमारी।

Leave a Comment

और पढ़ें