Search
Close this search box.

पढ़ाने के बजाय मोबाइल चला रही थी शिक्षिका, अधिकारीयों ने रंगे हाथ पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

वैशाली- सरकार के द्वारा जिस स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षक एवं शिक्षिका की बहाली की जाती है अब इस स्कूल में बैठकर शिक्षिका मोबाइल चलाते नजर आते हैं ऐसा ही मामला एक वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड से सामने आया है। मोबाइल चलाते हुए रंगे हाथ शिक्षिका को अधिकारी ने पकड़ लिया है। जिन शिक्षक और शिक्षका के कंधों पर बच्चों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी है वह स्कूल पहुंचने के बाद अपने मोबाइल में ही व्यस्त हो जाते हैं। लेकिन विभाग और इससे शिक्षक और शिक्षिका पर करवाई करनी शुरू कर दी है। पूरा मामला वैशाली जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलजारबाग उर्दू गोरौल में पढ़ने वाले दो शिक्षिका का एक दिन का वेतन विभाग ने काट लिया गया है। बताया गया है बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलजारबाग उर्दू का निरीक्षण करने अधिकारी स्कूल में पहुंचे थे लेकिन निरीक्षण के दौरान अधिकारी के द्वारा स्कूल में पदस्थापित शिक्षिका को मोबाइल चलाते निरीक्षण करने वाले अधिकारी ने देखा था जिसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपा गया गोरौल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया जबकि एक दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया गया है। वहीं स्कूल में प्रखंड शिक्षिका सलीमा खाटून एवं जाकिया खातून का एक दिन का वेतन काटा गया है

Leave a Comment

और पढ़ें