:- रवि शंकर अमित!
– मोकामा में दो पक्ष में मामूली विवाद के बाद तनाव इतना बढ़ गया की पुलिस को कैंप करना पड़ रहा है!
मामला मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हाईपुर गांव की है जहाँ छोटी सी बात को लेकर दो पक्ष में विवाद उत्पन्न हो गया इसके बाद आनन फानन में पुलिस गांव में पहुंची, और दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामला शांत कराने में लग गई,वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला राजनीतिक सह निजी विवाद का है, जो पूर्व से चला रहा है, उसी को लेकर विवाद बढ़ गया, पुलिस के आने के बाद मामला फिलहाल शांत है, लेकिन स्थिति और अधिक नहीं बिगड़े इसे लेकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है, इस मामले में दोनों पक्ष से थाने में मामला भी दर्ज कराया जा चुका है! वहीं पुलिस ने भी माहौल बिगाड़ने वालों पर प्राथीमिकी दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है!
बाइट – ग्रामीण