NDA दरार पैदा करने की कोशिश करने वालों पर पार्टी करेगी सख्त कार्रवाई – अशोक चंद्रवंशी,जदयू जिलाध्यक्ष!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

:- संगठन जिला बाढ़ के जदयू अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश देते हुये कहा कि, जदयू कार्यकर्ता या नेता अगर किसी भी प्रकार से एनडीए में दरार पैदा करने कि कोशिश करेंगे तो पार्टी उनपर सख्त कार्रवाई करेगी!
पार्टी को तोड़ने या फुट डालने वालों को जारी होगी कारण बताओं नोटिस। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ जिला जेडीयू संगठन के बैठक में जिला संगठन अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने कड़ा कदम उठाते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में फूट डालने और जेडीयू में रहकर विरोध करने वालों के ऊपर कार्रवाई करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के बाद शीर्ष नेतृत्व को गलत गतिविधि करने वालों की जानकारी दी जाएगी। दरअसल बाढ़ विधानसभा में जेडीयू के कुछ कार्यकर्ता है जो विधानसभा में जेडीयू सीट की मांग के लिए लगातार बैठक कर रहे है।ये सभी एमएलसी संजय सिंह के समर्थ बताए जा रहे है।

Byte :- अशोक चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष, जदयू, बाढ़

Leave a Comment

और पढ़ें