ट्रेफिक डी एस पी खुद सड़क पर उतरे, नियम तोड़ने वालो पर लगाया जुर्माना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी नगर मुख्यालय की सरक पर मानक के विरुद्ध नो पार्किंग जॉन में लगी सरकारी गैर सरकारी वाहनों को व सड़क पर चल रहे दर्जनों वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। ट्रेफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार खुद उतरकर ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया व लोगों को ट्रैफिक नियम को लेकर जागरूक किया। इस दौरान हजारों रुपये का जूर्माना नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से विभाग ने वसूल किया। यह जांच अभियान मधुबनी नगर थाना मोर से लेकर कोतवाली चौक तक चलाया गया। इस दौरान बिना लाइसेंस के ई रिक्शा चला रहे चालकों पर भी जुर्माना लगाया गया। साथ ही बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गयी। डीएसपी सुजीत कुमार ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही ई चालान की राशि जमा नहीं करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इन्सुरेंन्स क्लेम का भी लाभ वैसे लोगों को नहीं मिलेगा जो ई चालान जमा नहीं किए हैं। मालूम हो कि जिले में पहली बार ट्रैफिक डीएसपी की पदस्थापना की गयी है। डीएसपी ने कहा की वैसे जगहों को चिह्नत किया गया है, जहां जाम की समस्या अधिक रहती है। वहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर भी कार्य किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें