रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
खगड़िया के युवा सांसद श्री राजेश वर्मा से स्थानीय परिसदन में जिला ट्रॅक संघ तथा जिला ट्रैक्टर संघ के पदाधिकारियों,वाहन मालिक तथा चालको ने अपनी व्यथा सांसद श्री राजेश वर्मा जी को सुनाया ,सभी ने जिला परिवहन पदाधिकारी ,मोटर वाहन निरीक्षक, तथा खनन बिभाग के पदाधिकारी के द्वारा आर्थिक तथा मानसिक दोहन की बात बतायी जिला ट्रॅक संघ के अध्यक्ष लोकेश ने अपने पीड़ा बताते हुए कहा की सारा पेपर रहते सहि रहते हुए भी कभी ओवर लोड को लेकर कभी किसी बहाने गाड़ी से जुर्माना वसूला जाता है और दलाल के माध्यम से आधी राशि लेकर छोर दिया जाता है वही ट्रैक्टर संघ के सचिव मिथुन शर्मा ने बताया कि हमलोग जितना कमाते है उससे ज्यादा हमलोग फाइन के नाम मे बसूली किया जाता है कभी एमवीआई के द्वारा तो कभी खनन बिभाग के द्वारा कभी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ऐसे में हम चालक लोग कैसे अपनी जीविका चलाएंगे ,सभी की समस्या से अवगत होते हुए माननीय सांसद श्री राजेश वर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले के ऐसे पदाधिकारी को हम छोड़ने बाले नही है रोजगार का माध्यम है ये लोग अपनी जीविका इससे चलाते है और उनके जीविकोपार्जन कोई बंद करे ये बिल्कुल बर्दाश्त नही है वही श्री राजेश वर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की जिले में जिला परिवहन पदाधिकारी ,मोटर वाहन निरिक्षक , टखनन सभी अतरिक्त प्रभार में है और ये सभी पदाधिकारी अपने एजेंट के माध्यम से बसूली करवाते है माननीय सांसद महोदय ने पत्र के माध्यम से सचिव परिवहन विभाग ,आयुक्त राज्य परिवहन विभाग तथा माननीय मंत्री जी को अवगत कराते हुए कहा है की जिले में अतरिक्त प्रभार में जिला परिवहन पदाधिकारी तथा एमवीआई अनिल कुमार कार्य कर रहे है इन लोगो के द्वारा एजेंट के माध्यम से ट्रक मालिक तथा ट्रैक्टर मालिको से लगातार वसूली किया जा रहा है।जिसका प्रमाण ट्रक तथा ट्रैक्टर मालिको के द्वारा दिया गया है इन भृष्ट पदाधिकरी के इस आचरण से सरकार को बदनाम किया जा रहा है जिससे सरकार की छबि धूमिल हो रहा है श्री वर्मा ने अपने पत्र में कहा की इन भृष्ट अधिकारियों पे कठोर कारवाई के साथ ही जिले में स्वंत्रत रूप से जिला परिवहन पदाधिकरी तथा एमवीआई की नियुक्त किया जिससे इस बिभाग में भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लग सके तथा रोजगार के मुख्यधारा से जुड़े लोग अपनी आजीविका सही से चला सके।