रिपोर्ट- अमित कुमार!
दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय लोक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष-सह-क्षेत्रीय प्रभारी अजय कुशवाहा और प्रदेश महासचिव डॉ. परमानंद कुशवाहा ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इनके साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ने की घोषणा की। इस्तीफे का प्रमुख कारण पार्टी में अनुशासनहीनता को बताया गया है।
इस्तीफा देने वालों में सुरेन्द्र कुशवाहा (प्रदेश सचिव), वंदकांता सिन्हा (पूर्व जिला पार्षद), अयोध्या कुमार, प्रभाकर, कमलेश कुमार (पैक्स अध्यक्ष), गौतम कुशवाहा, संजीव कुमार, छोटू प्रसाद, संदु कुशवाहा, संजीत कुमार, रायचूर सिंह, राममोहन सिंह शामिल हैं।
अजय कुशवाहा ने बताया कि उनके समर्थकों द्वारा बेलागंज उपचुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने का भारी दबाव है। उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों से विचार-विमर्श कर जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे और समर्थकों का निर्णय सर्वमान्य होगा।




