रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना के दानापुर लखनी बीघा गांव में सोमवार सुबह एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद मृतक विशाल के परिजनों ने पटना की सड़कों पर जमकर बवाल काटा। परिजनों ने विशाल के शव को रोड पर रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपी के घर जमकर तोड़फोड़ की।
प्रदर्शनकारियों ने बाहर खड़ी 3 कार और 6 बाइक बाइक तोड़ दिए। घर में भी पेट्रोल छिड़ककर आरोपी के घर को आग लगाने की कोशिश की। मामले की सूचना मिलते ही ASP दीक्षा भावरे समेत दानापुर, खगौल और शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे लोग नहीं माने।
जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से भी पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया। इसमें दानापुर थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
मामला बढ़ने के बाद फिलहाल आरोपी सुभाष राय और उसके पिता सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं।