ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट !
नालंदा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं तभी तो महज 72 घंटों के अंदर 4 लोगों की हत्या हो गई है। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के दीपनगर बाजार की है। जहां महज मरीज दिखाने के विवाद को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद आक्रोशित होकर मरीज के परिजनों के द्वारा डॉक्टर समझ कंपाउंडर पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कंपाउंडर आरएमपी डॉक्टर समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिससे आरएमपी डॉक्टर विजय शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक को नाजुक स्थिति में रेफर कर दिया गया है। वहीं तीसरे का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त चाकुओं से आरएमपी डॉक्टर और कंपाउंड पर हमला हुई थी उस वक्त उस इलाके की बिजली भी गुल हो गई थी। जिससे कहीं ना कहीं घटना को प्री-प्लांड बताया जा रहा है।हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधों में एक अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर जमकर धुनाई कर दी गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीण और परिजनों को लगी तो अस्पताल में पूरा भीड़ उमड़ गया और उग्र भीड़ ने इलाज कराने आए आरोपी के ऊपर भी हमला करना चाहा लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी जिससे मॉब लिंचिंग की घटना घटने से रुक गई। फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। एसपी डीएसपी इंस्पेक्टर जैसे आला अधिकारी स्वयं मोर्चा संभाल रहे है।