फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरुद्ध माले का आक्रोश मार्च!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

माले ने
मार्च निकालकर सड़क पर प्रदर्शन किया ।जहानाबाद स्टेशन से मार्च निकलकर,अरवल मोड तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया मार्च व सभा में बड़ी संख्या में वाम दलों के महिला पुरुष छात्र नौजवान शामिल थे मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह इसी पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य श्रीनिवास शर्मा माले नेता प्रदीप कुमार इंद्रेश पासवान राकेश कुमार अरुण बिंद संजय चंद्रवंशी प्रभात कुमार अवधेश पंडित अविनाश पासवान राम उदय कुमार, मुकेश पासवान सीपीआई नेता रफी आलम रणधीर पासवान सीपीआईएम नेता दिनेश प्रसाद जगदीश यादव एस यू सी आई सी के नेता उमाशंकर विद्यार्थी महिला नेत्री इंदु कुमारी आदि कर रहे थे मार्च में शामिल कार्यकर्ता नारा की तखक्तियां एवं बैनर लिए हुए थे तथा नारा लगा रहे थे
फिलिस्तीन में युद्ध विराम लागू करो
इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के बजूद को मिटा देने की साजिश बंद करो
आत्मरक्षा के नाम पर साम्राज्यवादी देश इजराइल को समर्थन व मदद देना बंद करो अंतर्राष्ट्रीय नियम मान्यताएं व शांति कायम की अपील की धज्जियां उड़ाने वाली इजराइल से नाता तोड़ो
मोदी सरकार इजराइल को हथियार व,अनय का निर्यात बंद करो
आजाद फिलिस्तीन के अस्तित्व की रक्षा में उठ खड़ा हो
लाखों बेगुनाह बच्चे व महिलाओं की निशंक हत्या क्यों नेतनयाह जवाब दो
फिलिस्तीन पर हमला बंद करो विश्व शांति जिंदाबाद
युद्ध नहीं रोटी और शांति चाहिए सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा आज लेबनान सीरिया और यवन अरब देश फिलिस्तीन युद्ध की तैयारी ईरान के साथ है यानी पश्चिम एशिया के देश के साथ-साथ खड़ी देश युद्ध के मुहाने पर है इजराइल विगत 1 साल से फिलिस्तीन पर हमला जारी रखे हुए हैं तथाकथित आत्मरक्षक के नाम पर साम्राज्यवादी देश इजराइल को हथियार से लेकर अन्य मदद करने में लगा हुआ है यहां तक कि इजरायल के साथ गलबहिया करने प्रत्यक्ष हुआ परोक्ष रूप से मदद करने में लगा हुआ है इजराइल फिलिस्तीन पर हमले में युद्ध के सारे मान्यताओं को पार करते हुए स्कूल अस्पताल शरणार्थी शिविर गांव कस्बे पर हमला जारी रखे हुए हैं अब तक 84 हजार बेगुनाह महिलाएं बच्चे मारे गए हैं और इतना ही घायल हैं हम मार्च जरिए भारत सरकार को चेतावनी देते हैं कि इसराइल से नाता तोड़ते हुए सहायता बंद करें तथा विश्व शांति के लिए इजराइल अपना युद्ध बंद करें, राम उदय कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें