दो हथियार, चोरी का ट्रैक्टर के साथ सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आरा/आशुतोष पाण्डेय

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि.. उदवंतनगर थाना अन्तर्गत चोरी के एक स्वराज टैक्टर, 02 देशी कटटा, 01 पिस्टल, 01 मैगजीन एवं 07 जिंदा कारतुस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है, उक्त बातें भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया,उन्होंने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उदवंतनगर थानान्तर्गत ग्राम दर्शन छपरा में सरोज यादव नाम का व्यक्ति चोरी के ट्रैक्टर एवं अवैध हथियार अपने घर में रखा हुआ है, जो किसी बडी घटना को अजांम देने के फिराक में है,
उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र एवं चोरी के ट्रैक्टर की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष उदवंतनगर थाना के नेतृत्व में प्र०पु०अ०नि० अमर कुमार सिंह, उदवंतनगर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम दर्शन छपरा पहुँच कर सरोज यादव पिता महेश सिंह के घर पर पहुँच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरोज यादव की कमरे की तलासी ली गई, तलासी के क्रम में एक स्टील के बक्सा के अंदर 02 देशी कटटा, 01 पिस्टल, 01 मैगजीन एवं 07 जिंदा कारतुस तथा चोरी का स्वराज ट्रैक्टर बरामद किया गया, इस संबंध में उदवंतनगर थाना कांड सं0-444/2024, दिनांक-07.10.2024 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं। फलाफल की विवरणी इस प्रकार है:-

बरामदगी-

(i) देशी कट्टा-02 (ii) जिंदा कारतुस-07

(iii) पिस्टल-01 (iv) मैगजीन-01 (v) चोरी का ट्रैक्टर-01 (vi) हॉलीस्टर-01

गिरफ्तारी-

(i) सरोज यादव, पिता-महेश सिंह, सा०-दर्शन छपरा, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर ।

Leave a Comment

और पढ़ें