रिपोर्ट – आशुतोष पांडेय!
*विश्वविद्यायल में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ-आइसा
विवि. के संबद्ध कॉलेजों की मनमानी नही चलेगा –आइसा
*23 सुत्री मांगो पर कुलपति नें घंटो समय देकर सकारात्मक पहल किए
आरा/छात्र संगठन आइसा द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का 10 बजे से ताला बंदी किया गया, प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार का ताला बंद कर आइसा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ और छात्रहित में तीन घंटे तक प्रशासनिक भवन का घेराव किया,जहां आइसा नेताओं ने विवि. के भीतर छात्रों की समस्याओं के मुद्दे पर 23 सुत्री मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया, एक घंटा से ज्यादा समय देकर एक-एक मुद्दो पर वार्ता किए,सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया,आइसा के नेताओं ने कहा कि अगर समय सीमा के अंदर हमारी मांगों पर कारवाई नहीं होगी तो आगामी दिनों में आइसा अनिश्चित कालीन ताला बंदी करेगा,
सभा का संचालन आइसा जिला सहसचिव सुधीर कुमार ने किया
सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन छात्रों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही हैं, कैम्पस में मुलभुत सुविधाओं के लिए, छात्रो की सुरक्षा की गारंटी, यूजी और पीजी में सीटों मे वृध्दि, अन्य समस्याएं होने से शोषित-वंचित वर्ग के बच्चे शिक्षण संस्थान से दुर हो रहे है, कैम्पस में दुरुस्त शिक्षा और लोकतांत्रिक आवाजो को मजबूत करना होगा, विवि. में तानाशाही रवैए के खिलाफ आइसा हमेशा छात्रहित में मुखर आवाज रही है, वही आइसा जिला सचिव विकास कुमार व सहसचिव रौशन कुशवाहा संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि लगातार विवि. में अराजकता फैली हुई है, यह देखा जा रहा है कि पिछले कई सालों से आइसा तमाम समस्याओं से कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी को अवगत कराते रहे है, लेकिन किसी प्रकार से अब तक छात्रों के प्रति सकारात्मक पहल नही की गई है, ऐसे में आइसा छात्र संघर्ष में हमेशा आगे रहेगा, महाराजा कॉलेज सचिव राजेश कुमार, जैन कॉलेज सचिव चंदन दास, सन्नी देवल सभा को संबोधित किया,
आइसा के प्रमुख मांगे है –:
PG 3rd सेमेस्टर के रद्द हुए परीक्षा की तिथि अभिलंब घोषित करो, निजी डाटा एजेंसियों को बंद कर विश्वविधालय स्तरीय डाटा बैंक स्थापित किया जाए, एकेडमिक कैलेंडर को नियमित संचालित किया जाए ,
सभी कॉलेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू की जाए ,
विश्वविधालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर में सीटो की बढ़ोतरी की जाए, राज्य सरकार के निर्देशानुसार एससी एसटी और छात्राओं का शिक्षा मुक्त है,बावजूद कॉलेज में फीस वसूली क्यों? सभी कैंपेसो में GSCASH बहाल किया जाए और महिलाओं और लैंगिक अल्पसंख्यकों के लिए समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करें, नियमित रूप से PAT परीक्षा आयोजित किया जाए, सभी शिक्षक व शिक्षकेतर के प्रोनति का मामला वर्षो से विलंब है इसको जल्द पूरा किया जाए,
संविदा कर्मियों को सम्मानजनक वेतन देने की गारंटी की जाए ,महाराजा कॉलेज में वित्तीय अनियमत्ता में दोषी पाए गए जैन कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य का जांच रिपोर्ट मुहैया कराया जाए, कैंपेसों में वर्षो से बनकर तैयार महिला छात्रावास छात्राओं के बीच आवंटित किया जाए ,
विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं को बहाल किया जाए , खंडार हो चुके पुराने भवनों का पुनः निर्माण किया जाए, परीक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए,
विश्वविद्यालय का अपना प्रेस स्थापित कर चालू किया जाए, प्राइवेट कॉलेज और प्राइवेट बीएड कॉलेज की मनमानी पर रोक लगाई जाए, यूजी 2023- 2027 2nd सेमेस्टर के रिजल्ट में हुए गड़बड़ी को सुधार कर प्रकाशित किया जाए ,ओल्ड कोर्स 2022- 2025 के 2nd ईयर में फेल और प्रमोट हुए छात्रों का परीक्षा कराई जाए, अन्य आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे भोजपुर जिला सहसचिव जयशंकर प्रसाद,रौशन कुशवाहा,उपाध्यक्ष सुमित कुमार, सियाकांत बैठा,जैन कॉलेज अध्यक्ष सनोज चौधरी , एसबी कॉलेज सचिव शाहिल अरोड़ा, अध्यक्ष राजन कुमार, सुमन यादव, गौतम यादव, सागर पासवान, विराट प्रभात, दीपांकर कुमार,लालजी शर्मा, अनूप कुमार,अंकितराज, नीतू कुमारी, राजनंदनी कुमारी,नीलू, मृत्युंजय, नेमीचंद्र, विकास,तुफान कुमार,ज्योति कुमार, सोनू यादव, पहलवान जी,राहुल कुमार ,गणेश कुमार ,प्रभु कुमार,सत्यप्रकाश, गुप्तेश्वर बैठा,उमेश उर्फ धनु, अमिताभ,मनीष कुमार, विराट कुमार, गोल्डन कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे