प्रशांत किशोर पूर्ण रूप से व्यापारी हैं, वे कई प्रकार के दुकान चलाते हैं- अशोक चौधरी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जमकर बरसा। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पूर्ण रूप से व्यापारी हैं। वह कई प्रकार के दुकान चलाते हैं। यह भी सच्चाई है कि जिस पार्टी के लिए वह एक बार राजनीति किया उस पार्टी में दोबारा नहीं एंट्री होती है। फिलहाल प्रशांत किशोर दुकान खोले हैं। उनका व्यापारी वाला दिमाग है और व्यापारी हैं। प्रशांत किशोर के बयान कि जदयू को विधानसभा में 20 सीट नहीं आएगी पर कटाक्ष करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर अपना दुकान चलाएं। उनके राजनीति को बिहार की जनता बखूबी समझ रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए पूर्ण रूप से एकजुट है। एनडीए के सभी पांच दल आपस में एकजुट होकर आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और 220 सीटों से अधिक सीट लाकर बिहार में एक बार फिर मजबूती के साथ सरकार बनाएंगे। जहानाबाद जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी जिला मुख्यालय के समाहरणालय स्थित सभा कझ में जिला के 20 सूत्री के बैठक में भाग लेने पहुंचे थे ।इस बैठक में जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय जिले के प्रभारी एसपी के रूप में एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह राजद विधायक सुदय यादव रामबली यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें