रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मधुबनी पुलिस की मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। मासिक क्राइम मीटिंग में जिले के सभी एस डी पी ओ, इंस्पेक्टर एवं थाना अध्यक्ष शामिल हुए। आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक शुशील कुमार ने सभी थाना अध्यक्षों को सचेत करते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण करना मधुबनी पुलिस की पहली प्राथमिकता में होगी। आगे पुलिस अधीक्षक ने अपराध एवं शराब के विरुद्ध विशेष रूप से पैनी नजर बनाए रखने का आदेश पुलिस पदाधिकारीयों को दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि दुर्गा पूजा पंडाल के पास ड्रोन कैमरा से की जाएगी निगरानी एवं बिना लाइसेंस के कोई भी पूजा आयोजन कर रहे हैं तो उसके विरुद्ध पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए सभी थाना अध्यक्ष को बताएं की अपराध पर नियंत्रण करने के लिए गस्ती अधिक से अधिक करें। फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करें तथा सभी सीमावर्ती थाना क्षेत्र में पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट रहें।
बाइट– सुशील कुमार एसपी मधुबनी