कल होगा रामविलास पासवान का पुण्यतिथि का आयोजन, तैयारी पुरी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- विक्रम उपाध्याय/खगड़िया!


कल दिनांक 8-10-2024 को खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली प्रखंड शहरबन्नी में पूर्व केंद्रीय मंत्री लोजपा के संस्थापक पदम भूषण से सम्मानित श्रधेय रामविलास पासवान जी का चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर शहरबन्नी में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया है।यह जानकरी लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव जी एवं मुख्य सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल ने संयुक्त प्रेस रिलीज़ जारी कर दिया,उन्होंने बताया कि इस श्रधांजलि सभा मे लोजपा रामविलाश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी ,राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारी तथा प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल हो रहे है।वही प्रदेश के सभी जिले के पार्टी के कार्यकर्ता भी श्रधांजलि सभा मे शिरकत करेंगे एवं सभी पार्टी के सभी पदाधिकारी तथा सिपाही इस श्रधाजलि सभा मे पहुँच रहे है ,लोजपा रामविलास के सभी सांसद भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ,सांसद प्रतिनधि खगड़िया लोकसभा डॉ पवन जायसवाल ने बताया कि सारी तैयारी पुरी हो चुकी है इस श्रधांजलि सभा मे हजारो की संख्या में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के गणमान्य लोग सभा मे पहुँच रहे है।दिनांक 8/10/2024 को दिन के 12 बजे केंद्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शहरबन्नी रोड मार्ग से पहुँचेगे।वही आज आगमन की तैयारी का निरीक्षण प्रदेश के प्रधान महासचिव संजय पासवान जी के द्वारा किया गया ।आज सहरबन्नी मेंमुख्य सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल,लोजपा अध्यक्ष शिवराज यादव,अलोली के सांसद प्रतिनिधि गजाधर यादव,पिंकेश पासवान,रणधीर पासवान,शम्भू यादव,संतोष कुमार साह , रामवृक्ष पासवान ,सत्यनारायण पासवान,विकास कुमार,अमित कुमार आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें